कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुचारा में प्रधानाचार्य पूरण कसाना की अध्यक्षता में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पूर्व सरपंच जयराम मीणा, सब इंस्पेक्टर भगवती मीणा, पूर्व सरपंच बोदूराम मीणा, वार्ड पंच मूल सिंह, श्रवण पंच, संतोष, पवन मिश्रा, किशन मीणा आदि जन प्रतिनिधियों के आथित्य में कक्षा 9वीं की 23 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई। प्रधानाचार्य पूरण कसाना ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं नि:शुल्क ड्रेस, मध्यांतर भोजन, छात्रवृति योजना, लैपटॉप टेबलेट वितरण, ट्रांसपोर्ट वाउचर आदि का उल्लेख करते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने नामांकन और शत प्रतिशत परिणाम को देखते हुए विद्यालय व्यवस्थाओं की सराहना की। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रामकुमार मीना, कैलाश गुर्जर, पीटीआई, रेखराज़, जितेंद्र बांसीवाल रमेश मीणा, खुशीराम, रोहिताश गुर्जर, स्वर्णजीत कौर, संगीता वर्मा सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया।
2024-12-12