कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के ग्राम मोलाहेड़ा में शुक्रवार को शहीद बहादुर सिंह की 53 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा व श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद कैलाश गुर्जर स्मारक से शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक हंसराज पटेल ने की। इस दौरान विधायक पटेल, वीरांगना मिश्री देवी, वीरांगना बनारसी देवी व वीरांगना शर्मीला द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया गया। विधायक पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय धर्म से बढक़र कोई धर्म नहीं है साथ ही विधायक ने बताया कि शहीद बहादुर सिंह गुर्जर 21 राजपूत रेजीमेंट में कार्यरत थे वे 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान ऑपरेशन फेक्टस में अपने पराक्रम का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व ग्रामवासियों ने भाग लिया। आयोजनकर्ता समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर शहीद की वीरांगना मिश्री देवी, उपसरपंच रामकुमार, शीशराम सरपंच, वीरांगना शर्मीला देवी, कैलाश गुर्जर, कृष्ण जांगल, रामस्वरूप, जितेंद्र यादव, इंद्रराज नेता, रामचंद्र सैनी पार्षद, महेश निर्वाण, लक्ष्मीकांत, वासुदेव गुप्ता, मुकेश चौधरी, राजू व योगेश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-12-13