KOTPUTLI-BEHROR: जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में लाभार्थियों का किया सम्मान

KOTPUTLI-BEHROR: जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में लाभार्थियों का किया सम्मान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली के सभागार में किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, जेवीवीएनएल, महिला अधिकारिता विभाग एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत महिला लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित एवं सम्मानित किया गया।

इन योजनाओं के तहत महिलाएं हुई लाभान्वित

जिला स्तरीय महिला सम्मेलन के दौरान राजीविका विभाग के माध्यम से नमो ड्रोन दीदीयों तथा लखपति दीदीयों का सम्मान जिला कलेक्टर तथा कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपए प्रति समूह रिवोल्विंग फंड के हस्तान्तरण के लिए चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए की अतिरिक्त किश्त योजना का शुभारम्भ किया गया। इसके तहत महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया गया। वहीं महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जिले की लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2500 रुपए प्रति लाभार्थी की राशि का हस्तांतरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मौके पर जेवीवीएनएल के माध्यम से महिलाओं को इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम का वितरण भी किया गया। इसी के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके के अन्तर्गत बच्चों को प्रोत्साहन किट वितरित किए गए।

9 बालिकाओं को स्कूटी वितरीत

इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से विभिन्न स्कूटी वितरण योजनाओं के तहत अतिथियों द्वारा 9 बालिकाओं को स्कूटी वितरीत की गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, विराटनगर उपखंड अधिकारी अमिता मान, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन, हॉर्टिकल्चर उपनिदेशक सरदारमल यादव, सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सतपाल यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी के अलावा अनेक लोग मौजूद थे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *