KOTPUTLI-BEHROR: विधायक पटेल ने मॉडल सीएचसी का किया उद्घाटन

KOTPUTLI-BEHROR: विधायक पटेल ने मॉडल सीएचसी का किया उद्घाटन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य सरकार के कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को निकटवर्ती गांव बनेठी में विधायक हंसराज पटेल ने मॉडल सीएचसी का फिता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही सीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का उद्घाटन कर अवलोकन भी किया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पूरण चन्द गुर्जर ने शिविर में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की उपस्थित जनों को जानकारी दी। ग्राम वासियों ने विधायक को अस्पताल की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए चिकित्सालय में सिनियर डॉक्टरों की चल रही कमी को पूरा करने व एक्सरे मशीन लगवाने की मांग की। खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक विजय तिवारी ने बताया की आयुष्मान आरोग्य शिविर सीएचसी बनेठी में 528 जनसहभागियों ने स्वास्थ्य सेवाएं ली। शिविर में आने वाली गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज, हाईपरटेंशन, कॉमन कैंसर, टीबी, एवं अंधता रोगी की स्क्रीनिंग, ईसीजी सहीत 37 प्रकार की नि:शुल्क जांचे कर उपचार किया गया। शिविर में आने वालो की आभा आई.डी. एवं बकाया केवाईसी की गई। आरबीएसके टीम द्वारा छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग कर उपचार किया गया। साथ ही 48 मरीजों को उच्च चिकित्सा हेतु रैफर किया गया। जिनका निरन्तर फोलोअप किया जावेगा। इस मौके पर सीएमएचओ डा.आषीश सिंह शेखावत, आरसीएचओ डा.अरविन्द अग्रवाल एवं डीएनओ रविकान्त जांगिड मौजूद रहे। शिविर की सफलता के लिए बीसीएमओ डा.पूरण चन्द गुर्जर ने सीएचसी प्रभारी डा.पवन कुमार सैनी, डा.प्रियंका सैनी एवं समस्त सीएचसी स्टाफ को धन्यवाद दिया। गुर्जर ने बताया कि 17 दिसंबर को पीएचसी रघुनाथपुरा एवं 18 दिसंबर को सीएचसी नारेहडा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *