कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के समीप दांतिल गांव से अज्ञात चोर एक पिकअप गाड़ी चुराकर ले गए। इस मामले में रामनिवास यादव पुत्र सुवालाल यादव निवासी कांसली ढ़ाणी कोठी की ने मामला पुलिस में दर्ज कराया है कि मैंने रविवार की रात रोजाना की भांति मेरी पिकअप को दांतिल में बालाजी सर्विस स्टेशन पर खड़ी की थी। तथा पास के कच्चे मकान में मैं सो रहा था। जब सुबह मैं उठा तो तो पिकअप नहीं मिली। पुलिस ने रिपोर्ट लेकर जांच शुरु कर दी है।
2024-12-16