कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य में 19 से 24 दिसम्बर तक आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान 2024 संचालित होगा। इस दौरान अभियान के तहत 19 दिसंबर को जिला स्तरीय जनसुनवाई, 20 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन तथा जनसुनवाई, 18 दिसंबर तक प्राप्त सभी विभागों के समस्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण करवाना, 23 दिसंबर को जिला स्तरीय विचारोंत्तेजक एवं प्रेरणादायी कार्यशाला का आयोजन, 24 दिसंबर को सुशासन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये दिशा निर्देशित किया गया है। जिला कलक्टर के अनुसार राज्य में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक प्रशासन गांव की ओर अभियान 2024 के अंतर्गत सभी पंचायत, उपखंड तथा जिला स्तर पर आयोजित इन शिविरों में जन शिकायतों के निस्तारण एवं विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की तत्काल प्रदायगी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उक्त अवधि के दौरान संपर्क पोर्टल पर अधिकतम प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है।
2024-12-17