कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयपुर में हो रही सभा में ज्ञापन देने जा रहे जोधपुरा संघर्ष समिति के धरनार्थीयों को पावटा एनएच 48 पर हॉस्पीटल के कट पर बैरिकेडिंग करके पुलिस ने रोक लिया। धरनार्थी महिला पुरुष सभा में जाने कि जि़द पर अडे रहे। भारी पुलिस जाब्ते ने धरनार्थियों को रोकें रखा कऱीब सैकड़ों लोगों ने काफी देर तक नारेबाजी के बाद विराटनगर तथा कोटपुतली के डीवाईएसपी व प्रागपुरा व सरुण्ड के थाना प्रभारियों कि मौजूदगी में तहसीलदार पावटा को ज्ञापन सौंपकर धरनार्थी वापसी धरना स्थल पर पहुंचे। समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारी समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन देने जयपुर जा रहे थे बीच रास्ते में ही हमें प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। हालांकि कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल द्वारा हमारी मांगों को वाजिब मानते हुए जिला कलेक्टर को पुनर्वास के लिए पत्र लिख दिया गया है। साथ ही हमारे पड़ोसी विराटनगर विधायक हमारी समस्याओं को वाजिब मानते हुए राजस्थान विधानसभा व नीमराना में आयोजित राइजिंग राजस्थान सबमिट प्रोग्राम में भी उठा चुके है। इसके बावजूद ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करने व सुनने को कोई तैयार ही नहीं है। शुक्लावास ने बताया कि सीमेंट प्लांट की वजह से कोटपूतली के आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक हो गया है की आम आदमी का खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामवासी इस प्रदूषण की समस्याओं को लेकर जोधपुरा संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 2 साल से भी अधिक समय से धरने पर बैठे हुए हैं फिर भी समाधान की कोई आस नहीं दिखाई दे रही है।
2024-12-17