कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर खुशहाली कार्यक्रम के तहत जयपुर के दादिया में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कोटपूतली-बहरोड़ जिले से हजारों लोग शामिल हुए। जिले के विभिन्न गांवों और शहरों से सैकड़ों बसों द्वारा लोग प्रात:काल जयपुर पहुंचे और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने। इस अवसर पर कोटपूतली के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में भी सभा का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, नगर परिषद कमिश्नर धर्मपाल जाट सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे। जयपुर में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) परियोजना का शिलान्यास किया। परियोजना से कोटपूतली-बहरोड़ जिले की सिंचाई और पेयजल समस्याओं का भी समाधान होगा। जिससे जिलेवासियों को काफी लाभ होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण और पर्यावरण बचाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुडऩे का भी आह्वान किया।
2024-12-17