KOTPUTLI-BEHROR: गली-मौहल्लों में पहुंचे स्वयंसेवक, किया श्रमदान

KOTPUTLI-BEHROR: गली-मौहल्लों में पहुंचे स्वयंसेवक, किया श्रमदान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के हंस पीजी महाविद्यालय में जारी एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। स्वयंसेवकों के अलग-अलग दलों द्वारा आसपास के मौहल्ले में साफ-सफाई कर क्षेत्र के कचरे को इक_ा करके प्लास्टिक की थैलियों को जलाया गया। श्रमदान के तहत विद्यार्थियों ने प्राचीन बावड़ी के चारों ओर सफाई करते हुए प्राचीन स्थलों को संरक्षित करने का काम किया। दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि राजेश कुमार आर्य, विशिष्ट अतिथि आर्य समाज के पूर्व प्रधान जयराम आर्य, संस्था के निदेशक उमेश बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर बौद्धिक सत्र का शुभारम्भ किया। वक्ताओं ने गायत्री मंत्र के साथ वैदिक ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए मानवता को अपनाने पर जोर दिया। दूसरे सत्र में एडवोकेट विकास जांगल ने हर परिस्थितियों को अपनाते हुए बिना अधिक उम्मीद किए सुखी जीवन यापन करने की प्ररेणा दी। निदेश उमेश बंसज ले नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अंजलि सैनी, मुकेश सैनी तथा डा.स्वीटी शर्मा ने भी विचार रखे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *