KOTPUTLI-BEHROR: चेतना रेस्क्यू ऑपरेशन: आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगी सूचना

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक चले चेतना रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में एक आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रदेश के लोक सूचना अधिकारी से विभिन्न सूचनाओं के लिए आवेदन किया है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय प्रभारी राव धनवीर सिंह ने आरटीआई अधिनियम के तहत आवेदन किया है। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में कितना पुलिस बल लगाया गया?, कितना प्रशासनिक तैनात रहा?, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के कुल कितने अधिकारी-कर्मचारी तैनात हुए?, कुल कितनी मशीनरी लगाई गई? जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार की कुल कितनी राशि खर्च हुई? घटना का जिम्मेदार कौन-कौन है?, घटना के संबंध में किस-किस की जिम्मेदारी बनती है?, इस तरह की घटना दुबारा न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं?। आवेदक ने इन सभी बिंदुओं पर पूरे विवरण के साथ सूचना मांगी है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *