जिकैप बहुउद्देशीय भवन का भूमि पूजन 22 को
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के मोरीजावाला धर्मशाला में रविवार को गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी 22 जनवरी को जयपुर में जिकैप बहुउद्देशीय भवन के भूमि पूजन में अधिक से अधिक भामाशाह व कर्मचारियों के पहुंचने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता शंकरलाल कसाना ने की। कसाना ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के नेता पूरणमल भरगड़ ने कहा कि इस तरह के संस्थानों के योगदान से ही सनातन संस्कृति का दुबारा उत्थान होगा। इस दौरान अशोक घांघल, रमेश मनकस व सुंदर कसाना ने भी विचार व्यक्त किए। समाज के पंच-पटेलों ने अधिक से अधिक कर्मचारियों और भामाशाहों को निमंत्रण पत्र देने का संकल्प लिया।