मुख्य अतिथि बोले- लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम जरुरी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बालिका शिक्षा सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत मोहनपुरा गांव में अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से दसवीं कक्षा की बालिकाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचआर विभाग के उपाध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि हर एक व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य होता है और हमें उसे पाने की कोशिश करनी चाहिए। दसवीं कक्षा हमारे जीवन का आधार तय करता है कि आगे चलकर हम क्या करेंगे। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम व लगन होना जरुरी है। विशिष्ट अतिथि कपिल जोशी ने कहा कि हमें एकजुट होकर एक स्वस्थ्य समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी दिखानी होगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सीएसआर विभाग के प्रमुख राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि यह कोचिंग का 15वां साल है। पिछले 14 सालों में कोचिंग में आने वाली छात्राओं का परीक्षा परिणाम काफी सराहनीय रहा है। अब तक 677 बालिकाओं को कोचिंग दी जा चुकी है एवं उनका परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा है। इस वर्ष भी ग्राम जोधपुरा, मोहनपुरा, गोवर्धनपुरा, कुजोता, अजीतपुरा, राहेड़ा, कांसली व कल्याणपुरा की 30 बालिकाओं का पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम में हेमंत श्रीवास्तव, अशोक सुरेलिया, विजय यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।