JAIPUR: यमुना जल समझौते से क्षेत्र को शुद्ध पेयजल के साथ-साथ सिंचाई का जल भी प्राप्त होगा-नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री

JAIPUR: यमुना जल समझौते से क्षेत्र को शुद्ध पेयजल के साथ-साथ सिंचाई का जल भी प्राप्त होगा-नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा,  जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने गुरुवार को सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में जोरावर नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह  भवानी सिंह शेखावत द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व.कमलेश कंवर की स्मृति में  निर्मित टिन शेड का लोकार्पण किया। समारोह में वीरांगना श्रीमती कविता समोता का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में खर्रा ने कहा कि अध्यापक कठिन परिश्रम एवं अनुशासन से विद्यार्थियों को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाएं, साथ ही अभिभावक भी अपने बच्चों पर निगरानी रखते हुए उन्हें सभ्य नागरिक बनाएं।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से यमुना जल समझौता एवं कुंभाराम लिफ्ट योजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है। यमुना जल  समझौते के तहत हनुमानगढ़ में रिजर्वोयर निर्मित  किया जाएगा तथा हरियाणा के हथिनी कुंड से तीन भूमिगत पाइप लाइनों के माध्यम से क्षेत्र को शुद्ध पेयजल के साथ-साथ सिंचाई का जल भी प्राप्त होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के पेचवर्क एवं मरम्मत का कार्य जल्द ही किया जाएगा।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार  सरकारी विद्यालयों के कायाकल्प का कार्य लगातार कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने वीर बाल दिवस मनाने का संकल्प लिया है। साथ ही शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से राज्य में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि जोरावर नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  नियमानुसार नामांकन होने पर  गणित संकाय स्वीकृत करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में भामाशाह भवानी सिंह शेखावत, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *