कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के आशीर्वाद मेटरनिटी होम कृष्णा हास्पिटल की ओर से शुक्रवार को बसई ग्राम पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के दर्जनों बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। प्रबंधक राजेन्द्र कसाना ने बताया कि हास्पिटल प्रबंधन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा गरीब, बुजुर्ग, दिव्यांग, नेत्रहीन और विधवा महिलाओं को समय-समय सहयोग किया जाता है। हॉस्पिटल के निदेशक डा.सतीश यादव व डा.पूनम यादव ने कहा कि मानव सेवा एक पुण्य का काम है। हमारी भारतीय संस्कृति में बड़ों का आदर व सम्मान बच्चों को उन्नति के रास्ते पर ले जाता है। हास्पिटल के एमडी लीलाराम यादव ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा करना ही हमारा उद्देश्य है। इस दौरान एडवोकेट शेरसिंह जाट ने भी हॉस्पिटल प्रशासन के इस कदम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीना शर्मा, नीरजा सैन, ममता देवी, नरेश व दाताराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-01-10