आरोपी के कब्जे से कुल 43 पव्वे देशी शराब जब्त
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पनियाला थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के सुपरविजन में डीएसपी राजेन्द्र बुरडक़ के नेतृत्व में सोमवार को हैड कांस्टेबल मुखराम, कांस्टेबल लखन सिंह, विक्रम सिंह तथा अनूप सिंह की एक टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर गोनेड़ा से टोडी रोड पर दबिश दी तो वहां एक व्यक्ति अवैध शराब बेचता पाया गया। पुलिस ने आरोपी बसी खान पुत्र भोला खान निवासी गोनेड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद कुल 43 पव्वे देशी शराब के जब्त कर लिए।