कोटपूतली थाना पुलिस की कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली थाना पुलिस ने पौने 14 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी शहर के श्याम मंदिर के पीछे का रहने वाला है। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज किया है। प्रकरण में आगे की जांच पनियाला थानाधिकारी मोहर सिंह को सौंपी गई है। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर के जनाना अस्पताल के पास पहुंची तो वहां से गुजर रहा व्यक्ति सामने पुलिस को देखते ही घबरा गया और पुलिस से बचने के लिए वह छिपने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। थैली निकालकर जब स्मैक का वजन किया गया तो वह पौने 14 ग्राम पाई गई। पुलिस ने स्मैक को जब्त कर आरोपी घनश्याम सैनी निवासी श्याम मंदिर के पीछे, कोटपूतली को गिरफ्तार कर लिया है।