KOTPUTLI-BEHROR: आरोग्य शिविर में 563 मरीजों को मिला लाभ

KOTPUTLI-BEHROR: आरोग्य शिविर में 563 मरीजों को मिला लाभ

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के शुक्लावास ग्राम स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक सीएमएचओ डा.पूरण चन्द गुर्जर ने शिविर का निरीक्षण कर आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में कुल 563 मरीजों की जांच कर उन्हें उपचारित किया गया। इस दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई। शिविर में प्रभारी अधिकारी डा.अश्वनी चौधरी, डा.पूजा मीणा, यामिनी त्रहान, डा.रविशंकर डिगवाल, जितेन्द्र यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव सहित अनेक लोगों ने सेवाएं दी। शुक्रवार को शहर के राजकीय सरदार जनाना अस्पताल परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *