दो क्रेन भी चपेट में आई, घंटों बाधित रहा आवागमन
पुलिस-प्रशासन ने दिखाई सतर्कता, भांकरोटा हादसे की आई याद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर असंतुलित होकर पलटे केमिकल से टैंकर को सीधा करते वक्त अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आलम यह रहा कि टैंकर को सीधा कर रही क्रेन को भी दूर ले जाने का मौका नहीं मिला और आग की चपेट में आई क्रेन भी कबाड़ में तब्दील हो गई। यह हादसा गुरुवार को तडक़े पनियाला गांव के पास हुआ। गनीमत रही कि टैंकर और क्रेन के चालकों ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी। टैंकर में लगी भीषण आग के चलते हाईवे के दोनों तरफ आवागमन बंद कर दिया गया था, जिससे कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक ने बताया कि यह टैंकर जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। रात्रि करीब ढाई बजे पनियाला गांव के पास बालाजी विहार कॉलोनी के सामने अचानक टैंकर असंतुलित होकर नाले पर पलट गया, जिससे उसके ढ़क्कन से केमिकल का रिसाव शुरु हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन बुलाई गई और उसी सीधा करते वक्त शॉर्टसर्किट के एकाएक भीषण आग लग गई। आग की विकरालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टैंकर को सीधा कर रही क्रेन को भी दूर ले जाने का मौका नहीं मिल सका। भीषण आग को देख चालकों ने तुरंत क्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि टैंकर का चालक पहले ही दूर हो चुका था। आगजनी की आशंका को भांप पहले से ही सतर्क पुलिस ने तुरंत कोटपूतली समेत बहरोड़, नीमराना, केशवाना और आसपास की एक दर्जन दमकलों सहित एंबुलेंस को बुलाकर आग पर काबू पाना शुरु कर दिया।
हाईवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम
सूचना मिलते ही एएसपी वैभव शर्मा, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक, एसडीएम बृजेश चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर, पनियाला थानाधिकारी मोहर सिंह व सरुंड थानाधिकारी मौहम्मद इमरान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर दोनों तरफ आधा-आधा किलोमीटर तक ट्रैफिक को रोक दिया था, जिससे दोनों तरफ करीब 5-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया और उसके बाद दोनों तरफ एक-एक लेन पर यातायात शुरु किया गया। डीएसपी ने राजेन्द्र कुमार बुरडक बताया कि सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरु कर दिया गया था। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
इसी हाईवे पर दिसंबर में हुआ था अग्निकांड
ज्ञात रहे कि अजमेर रोड पर भांकरोटा स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास 20 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े 5 बजे एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में आग लग गई थी। इस हादसे में कुछ लोग जिंदा जल गए तो वहीं 30 के करीब लोग झुलस गए थे। आग लगने की वजह से हाईवे पर 20 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए थे। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जलकर खाक हो गई थी और इस हादसे में कुल 20 लोगों की मौत हो गई थी। अब पनियाला में हुए इस हादसे ने भांकरोटा अग्निकांड की याद दिला दी, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई।
Share :