KOTPUTLI-BEHROR: आधा दर्जन इंस्पेक्टर और 107 अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले

KOTPUTLI-BEHROR: आधा दर्जन इंस्पेक्टर और 107 अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले

बाबूलाल सरुंड, प्रदीप कुमार महिला थाना और विक्रांत शर्मा होंगे बहरोड़ कोतवाल

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड एसपी राजन दुष्यंत ने देर रात आदेश जारी कर आधा दर्जन पुलिस निरीक्षक समेत एक दर्जन सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किए हैं। एसपी ने एक साथ 14 थानों के थानाधिकारी बदल दिए हैं। अब बाबूलाल मीणा को सरुंड, प्रदीप कुमार को महिला थाना और विक्रांत शर्मा को बहरोड़ थानाधिकारी पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा एसपी ने 11 एएसआई, 25 हैड कांस्टेबल और 59 कांस्टेबल के भी तबादले किए हैं। इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से रिलीव होकर नई जगह ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। तबादला सूची के अनुसार, विक्रांत शर्मा को बहरोड़, सीमा सिनसिनवार को बहरोड़ सदर, सुरेंद्र मलिक को बानसूर, राजेश कुमार मीणा को नीमराना, सोहनलाल को विराटनगर, किरण सिंह यादव को प्रागपुरा, बाबूलाल को सरुंड, मनोहर लाल को शाहजहांपुर, रामकिशोर को मांढण, प्रदीप कुमार यादव को महिला थाना, प्रकाश सिंह को हरसौरा, जयप्रकाश को भाबरु, ओमप्रकाश मीणा को नारायणपुर, प्रदीप सिंह को बासदयाल पुलिस थाने का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही एसपी ने सब इंस्पेक्टर शिंभू दयाल को बहरोड़ में द्वितीय थानाधिकारी, किशनलाल बैरवा को कोटपूतली में द्वितीय थानाधिकारी तथा पुखराज को यातायात शाखा प्रभारी पद पर लगाया गया है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *