कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। पटवार संघ की ओर से की गई इस हड़ताल के कारण आम नागरिकों और विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिले के अधिकांश पटवार मंडलों के पटवारी हड़ताल में शामिल हैं। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष लेखराज गुर्जर ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ की प्रमुख मांगों में सर्वेयर की नियुक्ति, समयबद्ध डीपीसी, पटवारियों को आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, पदोन्नति कोटे में वृद्धि, स्टेशनरी और भत्तों में बढ़ोत्तरी तथा नए पटवार मंडलों का सृजन शामिल है। उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से गुहार लगाई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। दूसरी ओर पटवारियों की हड़ताल के कारण जमीनों के नामांतरण, फील्ड कार्य, गिरदावरी, दस्तावेजों की नकल, छात्र-छात्राओं के मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जैसे अति आवश्यक कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं। इससे जिले के निवासियों और विशेष रुप से विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
2025-01-16