KOTPUTLI-BEHROR: जिस पाठ्यक्रम की जरुरत, उसे खोले कंपनियां: सांसद

KOTPUTLI-BEHROR: जिस पाठ्यक्रम की जरुरत, उसे खोले कंपनियां: सांसद

जिला स्तरीय रोजगार मेला तथा भवन का शिलान्यास

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से शहर के राजकीय आईटीआई में शुक्रवार को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने अल्ट्राटेक का नाम लेते हुए निजी कंपनियों को कहा कि आपको जिस भी पाठ्यक्रम की जरुरत है, उसके प्रशिक्षण के लिए आईटीआई में व्यवस्था कर दें, ताकि युवा वर्ग जरुरत के हिसाब से स्किल, पाठ्यक्रम, ट्रेनिंग पूरी कर सकें। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और विभाग के उप निदेशक जीतसिंह यादव को जिले के सभी कॉर्पोरेट सेक्टर और रेलवे विभाग को पत्र लिखने के लिए भी निर्देशित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि अगली बार लगने वाले रोजगार मेले में सांसद और कलेक्टर का सहयोग लेकर अधिकाधिक कंपनियों को बुलाया जाएगा, ताकि क्षेत्र के हर जरुरतमंद और पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार मिल सके। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विती को लेकर राज्य सरकार बेहद गंभीर है और उसी का परिणाम है कि यहां घोषणा के तुरंत बाद टेंडर और वर्कऑर्डर प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य भी शुरु करा दिया गया है। कार्यक्रम को एसडीएम बृजेश चौधरी ने भी संबोधित किया। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आईटीआई के उप निदेशक जीतसिंह यादव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थान में वर्तमान में उपलब्ध प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी और बताया कि विधायक द्वारा संस्थान में पिछले कार्यक्रम में की गई घोषणाओं में प्रार्थना सभा स्थल पर लॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य पूरा हो गया है, जबकि नए टॉयलेट निर्माण की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है। संस्थान के अनुदेशक रमेश चंद गुर्जर ने प्रदेश के 33 जिलों की तरह सभी नए 8 जिलों में भी जिला मुख्यालय पर मौजूद राजकीय आईटीआई में संस्था प्रधान का पद उप निदेशक मंजूर कराने की मांग की। संचालन में डा.केंद्रिका यादव ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम में सभापति पुष्पा सैनी, सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत, उप प्रधान राजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती सिंह, भाजपा नेता जयराम गुर्जर, धूड़सिंह शेखावत, उदयसिंह तंवर, कमल कसाना, नगर अध्यक्ष अरुण सैनी, कमल यादव, रघुवीर गोयल, बलेश गुर्जर, पार्षद रामकरण सूद, नाहर सिंह पायला, मनोज अग्रवाल, मुखिया पायला, पूर्व चेयरमैन महेन्द्र सैनी, हरदान पायला, रामसिंह पायला, रामकुमार पायला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

1.27 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास

सांसद व विधायक ने आईटीआई में 127.08 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एक कक्षा-कक्ष व तीन कार्यशालाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। रोजगार मेले में जिले की सभी तहसीलों के युवाओं को बुलाया गया था। मेले में युवाओं के नियोजन के लिए निजी क्षेत्र की 15 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जीतसिंह यादव सहित कॉलेज के स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया। इस दौरान अनेक छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *