कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के वार्ड संख्या 2 की अंबे कॉलोनी में रविवार को मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा कराए जाने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर आचार्य गोकुल चंद के सानिध्य में श्रीराधा-गोविंद, हनुमान जी, नंदीश्वर, कीर्ति स्तंभ की मूर्तियों की विधि-विधान से पूजन कराए जाने के बाद उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पहले हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ, जिनमें विवेक सैनी, कैलाश चंद जांगिड़ तथा सुभाष चंद जांगिड़ समेत अन्य श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान सुंदरलाल सैनी, रामजीलाल सैनी, बाबूलाल, सुभाष शर्मा, मुकेश जांगिड़, नत्थूलाल जांगिड़, रामसिंह सैनी, रमेश सैनी, श्रीराम मिस्त्री, ताराचंद अध्यापक, महेश शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-01-19