कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के मुख्य चौराहा समेत आसपास की सडक़ों पर रविवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। इसी बीच कुछ मोटरसाईकिलों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। हादसे में सुदरपुरा ढ़ाढ़ा के मोहित तंवर, चानचकी के हीरालाल गुर्जर, टीबा बसई के राहुल, चानचकी के विनोद गुर्जर तथा कोटपूतली के विजेन्द्र शर्मा के चोटें आई हैं। लोगों ने तुरंत सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया।
2025-01-19