132 मामलों में 14 एफआईआर दर्ज, 85 लाख की राजस्व वसूली
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अवैध खनन, निर्गमन एवं ओवरलोड की रोकथाम के संबंध में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग एवं खनिज विभाग उपखण्ड स्तर पर गठित कमेटी के साथ संयुक्त रूप से अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण एवं ओवरलोड वाहनों के विरूद्व कार्यवाही करें। उन्होंने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि बनाड़ी बांध में अवैध बजरी खनन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। वन विभाग को भी निर्देश दिए कि बुचारा वन क्षेत्र में अवैध खनन पर ज्यादा गस्त की जाकर अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। खान विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अवैध, निर्गमन, भण्डारण के संबंध में 132 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें 14 मुकदमे भी दर्ज कराए गए और 85 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है। बैठक में एएसपी वैभव शर्मा, एडीएम ओमप्रकाश सहारण, डीटीओ सुनील कुमार सैनी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।