लंगूर सेवा समिति ने किया आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री रामलला मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर शहर के सोनी मार्केट के पास श्री बिहारीजी मंदिर परिसर में बीती रात भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। लंगूर सेवा समिति, कोटपूतली की ओर से आयोजित सुंदरकांड में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अखंड जोत जलाए जाने के साथ ही मंदिर की विशेष सजावट की गई। सुंदरकांड पाठ का वाचन श्रीराम सत्संग मंडल के संयोजक एवं स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित की टीम द्वारा किया गया। पाठ के दौरान श्रद्धालु तल्लीन होकर चौपाईयों का वाचन करते रहे। सुंदरकांड के बाद रामनाम धुनि के साथ सत्संग किया गया। टीम में श्री श्याम परिवार के राजेश सवाईका, सुनील कुमावत, मुकेश सैनी, सोमेश सैनी, दीपक बंसल, मनोज सोनी, नरसी सैनी, सरपंच विक्रम रावत, पार्षद मनोज गौड व अनिल शरण बंसल, लीलाराम रावत, मुकेश शर्मा, कर्मवीर कसाना, हंसराज रावत, रामसिंह पायला, ख्यालीराम रावत, अमरसिंह कुमावत, दीपक जांगिड़ समेत अनेक लोग शामिल थे। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इससे पहले समिति के अखिल गर्ग उर्फ भीम, विकास सोनी, सुरेन्द्र सोनी, पंकज गर्ग, नवीन गर्ग, दीपांशु गर्ग, मोहित गर्ग, हिमांशु गोयल, सुमित गोयल, अभिषेक सोनी व विरेन्द्र रोहिड़ा ने आनंद पंडित समेत अन्य अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया। बुधवार दोपहर को विधिवत् भोग लगाए जाने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।