अनेक स्कूलों में पहुंचे विधायक हंसराज पटेल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र में शनिवार को विभिन्न सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की धूम रही। अनेक स्कूलों में विधायक हंसराज पटेल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। सुबह से ही वे क्षेत्र के दौरे पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। शहर के बड़ाबास स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक हंसराज पटेल ने पीएमश्री योजना के तहत बने एक कक्षा-कक्ष का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी ने की। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने देश-भक्ति गीत, राजस्थानी संगीत और नृत्य कार्यक्रम पेश किए। विधायक ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए अभिभावकों को इसके लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, पूरणमल भरगड़, जयराम गुर्जर, एडवोकेट विकास जांगल, मुखिया पायला, नेतराम आर्य, पूर्व चेयरमेन महेंद्र कुमार सैनी, मथुरा प्रसाद मीणा, बीएल बासनीवाल, सीबीईओ भागीरथ मीणा उपस्थित रहे। संचालन प्राध्यापक कन्या गौड़ ने किया। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी चिमनलाल, हरिद्वारी लाल, मेहर सिंह, रामजस, नरेश यादव, मोहित कुमार, दिनेश वर्मा, वरिष्ठ सहायक महेंद्र कुमार, हवासिंह, अजय कुमार, चम्मन लाल, ओमप्रकाश बदालिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले कार्मिकों का भी सम्मान किया गया। इधर, विधायक पटेल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिमनपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल फौजावाली, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल कल्याणपुरा खुर्द सहित अनेक स्कूलों में भी जाकर वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों में शिरकत की।