छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पनियाला मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक वल्र्ड स्कूल में बोर्ड कक्षा में भाग लेने वाले कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विद्यालय के जूनियर विद्यार्थियों की तरफ से फेयरवेल पार्टी दी गई। जिसमें कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रांगण में हवन के साथ किया गया। जिसमें पंडित अनिल शास्त्री एवं केशव शास्त्री द्वारा यज्ञ किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने आहुति दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य बिंदु सांगवान ने कहा कि हमें अपनी जिंदगी को संवारने के लिए वक्त मिलता है, लेकिन वक्त को संवारने के लिए जिंदगी दोबारा नहीं मिलती है। इसलिए जहां भी जाएं वहां अपने परिश्रम एवं जीवन मूल्यों के साथ ऊंचाइयां हासिल करें। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अच्छे से पढ़ाई करके अपना भविष्य बनाएं। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्रा प्रिया ने किया।