KOTPUTLI-BEHROR: अब जिले के पुलिसकर्मियों को मिल सकेगी राहत

KOTPUTLI-BEHROR: अब जिले के पुलिसकर्मियों को मिल सकेगी राहत

कोटपूतली में खुला पुलिस डिपार्टमेंटल स्टोर, एसपी ने किया उद्घाटन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले के पुलिसकर्मियों को अब अपनी वर्दी से संबंधित किसी भी वस्तु के लिए जयपुर या फिर अलवर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पुलिसकर्मियों के लिए कोटपूतली में ही पुलिस लाइन के सामने सोमवार को सांवरिया पुलिस डिपार्टमेंटल स्टोर खोल दिया गया है। जिसका उद्घाटन सोमवार को कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने विधिवत फीता काटकर किया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में एएसपी वैभव शर्मा, टोरडा रामपुरा के महंत मंगल दास महाराज भी मौजूद रहे। इस दौरान संतलाल शर्मा, बृजभूषण कौशिक, श्याम शर्मा व जितेन्द्र ने अतिथियों का माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। श्याम शर्मा ने बताया कि यहां राजस्थान पुलिस से लेकर जेल पुलिस, होम गार्ड, आबकारी पुलिस समेत विभिन्न महकमों के सुरक्षाकर्मियों की वदी और उससे जुड़े सभी प्रकार का सामान के साथ-साथ स्पोर्टस और जनरल सामान उपलब्ध कराया गया है। अब पुलिसकर्मियों को अपनी जरुरत के सामान के लिए जयपुर के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। इस दौरान शंकरदास महाराज, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, सुरेश मीणा, इंद्राज कसाना, महेश सैनी, हिमांशु सैन, विनोद जोशी, विकास जांगल समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *