बोली- अधिकारी समयबद्ध तैयारियां पूरी कर किसानों को पहुंचाएं लाभ
किसानों की बनेगी विशिष्ठ फार्मर आईडी, शिविर कल से
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजनांतर्गत जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से किया जाएगा। इसे लेकर जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और अभियान के संबंध में जरुरी निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने बताया कि 5 फरवरी से 30 मार्च तक हर तहसील पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिनांकवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसानों की विशिष्ट फार्मर आईडी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक किसान को 11 अंकों की विशिष्ठ फार्मर आईडी प्रदान की जायेगी। बैठक में एडीएम ओमप्रकाश सहारण समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
आईडी के लिए आवश्यक दस्तावेज
कलेक्टर ने बताया कि आईडी बनवाने के लिए किसानों का आधार कार्ड, जमाबंदी और मोबाईल नम्बर की जरूरत होगी। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, पीएम किसान और सीएम किसान सम्मान निधि योजना तथा कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी आवश्यक होगी। जिला कलक्टर ने सभी पात्र किसानों से अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में भाग लेकर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ लेने की अपील की है।
यहां आयोजित होंगे शिविर
5 से 7 फरवरी तक कोटपूतली तहसील में ग्राम पंचायत देवता व बनार, बानसूर तहसील में ग्राम पंचायत मोठुका व बाबरिया, मांढ़ण तहसील में ग्राम पंचायत परतापुर, बहरोड़ में ग्राम पंचायत तसिंग व रिवाली, पावटा में खेलना व लाडाकाबास, नीमराना में कुतीना व कोलिला जोगा, नारायणपुर में अजबपुरा व कोलाहेड़ा तथा 6 से 8 फरवरी तक विराटनगर में भमोट व किशनपुरा में शिविर आयोजित होंगे।
Share :