कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के नारेहड़ा गांव में श्री श्याम बालक मंडल की बैठक मंगलवार को मंडल अध्यक्ष सोनू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 5 मार्च को 29 वीं पैदल यात्रा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सभी से सुझाव लिए गए। यात्रा 5 मार्च को गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई 8 मार्च को खाटू श्याम जी पहुंचेगी। पदयात्रा का प्रथम रात्रि पड़ाव 5 मार्च को झीर की घाटी हनुमान मंदिर, 6 मार्च को कांवट, 7 मार्च को रिंगस एवं 8 मार्च को पदयात्री खाटू श्याम जी पहुंचकर निशान चढ़ाएंगे। इस मौके पर मंडल सचिव अजय बडगुर्जर, कोषाध्यक्ष राहुल जोशी, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जांगिड़, अध्यक्ष सोनू सिंह, पूरण सिंह, रमेश सिंह, रोताश सिंह, मनोज अग्रवाल, विजय शर्मा, महेंद्र सैनी, संजय जोशी, सुनील बासनिवाल, हरिओम सिंह, रतन लोदिका, मगन शर्मा व पवन सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-02-04