प्रशस्त हुई उज्ज्वल भविष्य की राह, मौके पर ही सौंपे गए नियुक्ति पत्र
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में बुधवार को कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निजी क्षेत्र के 28 संस्थानों ने भाग लेकर कुल 237 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन एवं 94 बेरोजगार आशार्थियों का प्रशिक्षण हेतु चयन कर कुल 331 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। उप निदेशक नवरेखा ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को बेहतर रोजगार हेतु शिक्षा के साथ कौशल पर बल देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही 14 आशार्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान कर प्रोत्साहित भी किया।
नवरेखा ने समारोह में अपने अनुभव साझा किये और विद्यार्थियों को स्वरोजगार, रोजगार के अवसरों एवं मुख्यमंत्री युवा संबल योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की। करियर काउंसलिंग सत्र में प्रेरणादायक वक्ताओं ने विद्यार्थियों को करियर के प्रति जागरूक किया। महिला महाविद्यालय की निदेशक रश्मि चतुर्वेदी एवं प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अपने भविष्य की दिशा निर्धारित करने हेतु प्रेरित किया एवं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया।
Share :