KOTPUTLI-BEHROR: नगर परिषद की कार्रवाई से पनपा आक्रोश

KOTPUTLI-BEHROR: नगर परिषद की कार्रवाई से पनपा आक्रोश

अस्थाई अतिक्रमण हटाए, भारी मात्रा में सामान जब्त

दुकानदारों पर करीब 26 हजार के काटे चालान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नगर परिषद की टीम बुधवार को फिर सडक़ों पर उतरी और सडक़ सीमा में रखे सामान को जब्त कर 46 दुकानदारों के विरुद्ध करीब 26 हजार रुपए चालान भी काटे। इस दौरान जहां 56 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गई तो वहीं नगर परिषद् की इस कार्रवाई से दुकानदारों में आक्रोश पनप गया। मुख्य चौराहे के पास मौजूद दुकानदार नगर परिषद की टीम से भी उलझ पड़े। एक्सईएन दीपक मीणा ने बताया कि शहर में पहले भी कई बार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा चुकी है और सडक़ों पर अक्सर जाम लगने के कारण दुकानदारों को बार-बार अपने सामान को सडक़ सीमा में रखने के बजाय अंदर रखने की हिदायत दी जा चुकी है। इसे लेकर बुधवार को एक बार फिर अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर मौजूद सामान को जब्त कर लिया और अनेक दुकानों से प्लास्टिक की थैलियां भी जब्त की गई। इस बीच दुकानदारों पर करीब 26 हजार के चालान भी काटे गए। दूसरी तरफ शहर के मुख्य चौराहे के पास कार्रवाई के विरोध में नगर परिषद् की टीम और दुकानदार आमने-सामने हो गई। आक्रोश इतना पनप गया कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। दुकानदारों ने नगर परिषद् की कार्रवाई को अवैध करार दिया और कहा कि टीम मनमाने तरीके से कार्रवाई करते हुए दुकान में रखे सामान को भी उठाकर ले जा रही है। अधिकांश दुकानदार अपनी हद में रहकर दुकानदारी कर रहे हैं, लेकिन नगर परिषद् जानबूझ कर उन्हें परेशान करने पर उतारु है। कार्रवाई का कोई मापदंड निर्धारित नहीं होने से दुकानदारों ने टीम को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। विरोध बढ़ता देख नगर परिषद की टीम वहां से चली गई।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *