पुलिस की त्वरित कार्रवाई, हरियाणा से किया दस्तयाब
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
घर से गायब हुए नाबालिग के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे हरियाणा के पटौदी से दस्तयाब करने में कामयाबी पाई है। बताया जाता है कि बालक उम्र 11 वर्ष है और वह किसी ट्रांसपोर्ट की गाड़ी में छिपकर चला गया था। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि परिवादी राजाराम चौहान निवासी खटीकों का मौहल्ला, कोटपूतली द्वारा मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मामला सामने आते ही घटना की छानबीन शुरु की गई। पुलिस ने रिश्तेदारियों और सहपाठियों से जानकारी जुटाए जाने के साथ ही बालक की तलाश के लिए साईबर सैल की मदद ली। पुलिस ने कोटपूतली शहर व आसपास स्थित ट्रांसपोर्ट कार्योलयों पर जाकर पीडित बालक की फोटो दिखाकर तलाश की गई तो सूचना मिली कि यह बालक किसी ट्रांसपोर्ट गाड़ी में छुपकर गया है। इसके बाद पुलिस ने संबंधित गाड़ी का पीछा किया और बुधवार को हरियाणा के पटौदी इलाका स्थित बाबड़ से बालक को दस्तयाब कर लिया। किया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेश शर्मा, हैड कांस्टेबल बाबूलाल व कांस्टेबल सतपाल शामिल थे। बालक की तलाश में हैड कांस्टेबल बाबूलाल की अहम भूमिका रही।