KOTPUTLI-BEHROR: धूमधाम से मनाया गया मंशा माता का 9वां वार्षिकोत्सव

KOTPUTLI-BEHROR: धूमधाम से मनाया गया मंशा माता का 9वां वार्षिकोत्सव

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के नागाजी की गौर स्थित बिदाणी कृषि फार्म हॉउस पर मंशा माता का 9वां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। आचार्य फूटा जोहड़ा बलराम दास महाराज द्वारा विधिवत पूजन और हवन करवाया गया। इसके बाद विधिवत् रुप से माता को भोग लगाए जाने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इससे पहले संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। गायक कलाकार सुनील कुमावत की अगुवाई में आयोजित सुंदरकांड पाठ में मनोज सोनी, दीपक बंसल, दिनेश शर्मा सहित अनेक लोगों ने चौपाईयों का वाचन किया। इस दौरान श्रीराम सत्संग मंडल के संयोजक आनंद पंडित ने श्रीराम नाम का संकीर्तन भी किया। आयोजक सूर्यकान्त बीदाणी सहित हंसराज बीदाणी, लोकेश बीदाणी, मुकेश बीदाणी, अनिल बीदाणी, विजय कुमार, तरुण बीदाणी व अरुण बीदाणी आदि ने आगन्तुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राधा हंसराज पटेल, मिथलेश पटेल, भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, सहायक अभियंता अमित ढाका, तारा पूतली, ओमप्रकाश भगत, बहादुर सैनी, विनोद मीणा, विक्की सैनी, दीपक सैनी, अरविन्द सिंह, अमन अग्रवाल, अमन जिन्दल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *