मरम्मत कार्य और साफ-सफाई जोरों पर
एडीएम का ऑफिस भी कलेक्ट्रेट में ही सिफ्ट होगा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नया जिला घोषित होने के बाद से ही अब तक जिस घड़ी का इंतजार लोगों को लंबे समय से था, वह घड़ी अब आ चुकी है। जी हां, अब जल्द ही कोटपूतली-बहरोड़ जिले का कलेक्ट्रेट शहर के सराय मौहल्ला स्थित नई बिल्डिंग में संचालित होगा। इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। नए भवन की मरम्मत किए जाने के साथ ही परिसर में साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम जोरों पर शुरु कर दिया गया है। संभावना है कि अगले सप्ताह कोटपूतली-बहरोड़ जिले का कलेक्ट्रेट नगर परिषद् से उठकर नए भवन में सिफ्ट हो जाएगा। पिछले तीन दिनों से सार्वजनिक निर्माण विभाग और नगर परिषद् इस भवन को तैयार करने में जुटा हुआ है और खुद एडीएम ओमप्रकाश सहारण मरम्मत कार्यों की लगातार मोनेटरिंग कर रहे हैं।
60 लाख में तैयार हुआ था भवन
कोटपूतली-बहरोड़ को जिला घोषित किए जाने के बाद सबसे अहम सवाल था कि कलेक्टर का कार्यालय कहां संचालित होगा। इसके लिए काफी मशक्कत किए जाने के बाद देहली दरवाजे के पास मौजूद राजकीय कन्या कॉलेज के पुराने भवन को चिन्हित किया गया, लेकिन यह भवन जर्जर अवस्था में था। ऐसे में कागजी प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद इस भवन की मरम्मत के लिए सरकार की ओर से लगभग 60 लाख रुपए मंजूर किए गए और मरम्मत का जिम्मा सार्वजनिक निर्माण विभाग को सौंपा गया, लेकिन इससे पहले आनन-फानन में कलेक्टर और एडीएम का अस्थायी कार्यालय नगर परिषद् में बना दिया गया था और मरम्मत कार्य पूरा होने के बावजूद यहां कलेक्टर का कार्यालय सिफ्ट नहीं हो सका था। अब कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जल्द ही इस भवन को तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
कोर्ट व वीसी रुम, मीटिंग हॉल भी
इस भवन परिसर में पर्याप्त जगह मौजूद है। यहां कलेक्टर का कार्यालय होने के साथ ही इसी भवन में कलेक्टर का कोर्ट रुम, वीसी रुम, मीटिंग हॉल भी बनाया हुआ है। इसके अलावा इसी भवन में कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का संचालन भी हो सकेगा। बताया जाता है कि अनेक शाखा प्रभारियों के लिए भी अलग-अलग केबिन बनाए जायेंगे। इसके लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है। कलेक्टर के ठीक बगल में एडीएम का कार्यालय भी संचालित होगा और उनका स्टाफ भी इसी भवन में बैठेगा। इससे आमजन को काफी सहूलियत होगी।
पार्किंग और शौंचालय की भी सुविधा
इस भवन परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए काफी जगह उपलब्ध है। बाहरी लोगों के लिए परिसर में ही सार्वजनिक सुविधा केन्द्र का निर्माण कराया जा चुका है, जबकि स्टाफ के लिए अलग से शौंचालय बनवाया गया है। परिसर में ही वकीलों के बैठने की जगह भी निर्धारित की गई है। हांलाकि, अभी उस जगह का मरम्मत कार्य बाकी है। पिछले तीन दिनों से पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद् इस भवन को तैयार करने में जुआ हुआ है। परिसर में समतलीकरण लेकर मरम्मत और रंग-रोगन का काम जारी है। भवन के ठीक सामने खाली जगह पर घास और पेड़-पौधे लगाए जाने की योजना है। एडीएम ओमप्रकाश सहारण और नगर परिषद् के अधिकारी लगातार मरम्मत कार्यों पर नजरें टिकाए हुए हैं। एडीएम सहारण ने बताया कि कलेक्ट्रेट यहां सिफ्ट हो जाने से इस भवन का उपयोग हो सकेगा और आमजन को भी काफी सहूलियत मिल सकेगी।
करीब डेढ़ सौ साल पुराना है यह भवन
अब जिस भवन में बैठकर कलेक्टर कल्पना पूरे जिले की कमान संभालेंगी, वह करीब डेढ़ सौ साल पुराना भवन है। इसका निर्माण देश की आजादी से पहले खेतड़ी रियासत के कैम्प कोर्ट के रूप में हुआ था। इसी भवन में बैठ कर तत्कालीन खेतड़ी महाराज राजस्व, दीवानी व फौजदारी मामलों की सुनवाई किया करते थे। यह भी कहा जाता है कि खुद स्वामी विवेकानंद भी इस भवन में आ चुके हैं। देश की आजादी के बाद इस भवन का इस्तेमाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं विभिन्न समाजों के राजकीय छात्रावासों के रुप में भी किया जा चुका है और अब इसी भवन में बैठकर कोटपूतली-बहरोड़ जिले की कलेक्टर पूरे जिले की कमान संभालेंगी।


Tham gia xn88 đăng nhập là một quá trình đơn giản, nhanh chóng và bảo mật. Với giao diện được thiết kế tối ưu cho người dùng Việt Nam, việc bắt đầu trải nghiệm nhà cái đổi thưởng trở nên dễ dàng ngay cả với những người mới làm quen với thế giới giải trí trực tuyến.
xn88 app Tỷ lệ hoàn tiền có thể dao động từ 5% đến 10% tùy vào sự kiện trò cụ thể. Điều này không chỉ giúp người tham gia giảm bớt áp lực khi thua cược mà còn tạo thêm cơ hội để họ quay lại các trận đấu giành chiến thắng.
xn88 google play IM và TF Gaming chắc chắn sẽ không làm bạn thất vọng khi cung cấp hơn 35+ tựa game cá cược Thể thao điện tử cực kỳ hấp dẫn. Bạn có thể xem nhanh tỷ lệ cược sớm – trước trận đấu để bắt ngay kèo thơm cho riêng mình: Kèo chấp bản đồ, kèo tổng số Round, kèo Chẵn/Lẻ,…
khuyến mãi 188v Khi người chơi mới đăng ký và nạp tiền lần đầu, họ sẽ nhận ngay 10% số tiền nạp, tối đa lên đến 18.000.000 VNĐ. Để đảm bảo tính minh bạch, người chơi cần hoàn thành ít nhất 20 vòng cược trước khi rút tiền.
Fantastic items from you, man. I’ve have in mind your stuff prior to and you are simply extremely great. I really like what you’ve got right here, certainly like what you are saying and the way by which you are saying it. You make it entertaining and you still take care of to keep it wise. I cant wait to read far more from you. That is really a wonderful site.
Nice read, I just passed this onto a friend who was doing some research on that. And he actually bought me lunch because I found it for him smile Therefore let me rephrase that: Thank you for lunch! “Not only is the universe stranger than we imagine, it is stranger than we can imagine.” by Sir Arthur Eddington.
Some really nice and useful information on this internet site, as well I think the design and style holds great features.