सरुंड थाना पुलिस ने की कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले की सरुंड थाना पुलिस ने हथकड़ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस टीम ने कुजोता गांव की कंजर बस्ती में दबिश दी तो वहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नजर आया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से अवैध हथकड़ शराब मिली। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी हरफूल कुमावत निवासी कुजोता थाना सरुंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल सायरमल व कांस्टेबल राजेश कुमार भी शामिल थे।