KOTPUTLI-BEHROR: किसानों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ: डीसी

KOTPUTLI-BEHROR: किसानों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ: डीसी

बनार गांव में पहुंची संभागीय आयुक्त, किया फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
संभागीय आयुक्त श्रीमती पूनम ने शुक्रवार को कोटपूतली के ग्राम पंचायत बनार में एग्री स्टेक योजना के तहत आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल के साथ शिविर में पहुंची डीसी पूनम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को शिविर की व्यवस्थाएं और अधिक सुगम बनाया जाए। उन्होंने कार्मिकों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेकर किसानों को मिलने वाले 11 नंबर के यूनिक आईडी के फायदों की जानकारी सरल भाषा में देने को कहा। संभागीय आयुक्त ने शिविर में एलईडी के माध्यम से किसानों को फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के बारे में सूचना प्रसारित करने और फार्मर आईडी होने के बारे में वीडियो के माध्यम से दी जा रही जानकारी को सराहा। इस दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदेशों की पालना सुनिश्चित करते हुए योजनाओं व कार्यक्रमों की क्रियान्विती गुणवत्ता के साथ पूरी करें। उन्होंने सभी तैयारियां पुख्ता रखते हुए अतिरिक्त मेन पॉवर व उपकरणों का बैकअप तैयार रखने को कहा। इस दौरान एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *