कार्ययोजना बनाने के लिए अफसरों को दिए निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी पंच गौरव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अधिकारियों की एक बैठक ली, जिसमें वन विभाग समेत उद्योग विभाग, खेल विभाग और कृषि विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे। बैठक में जिले में पंच गौरव कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना बनाने और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के पंच गौरव में एक जिला एक उपज में गाजर, एक जिला एक उत्पाद में ऑटोमोबाइल पाट्र्स, एक जिला एक खेल में कुश्ती, एक जिला एक पर्यटन स्थल में विराटनगर तथा एक जिला एक प्रजाति में गूगल शामिल हैं और इसके लिए कार्य योजना बनाने हेतु संबंधित विभागों व नोडल आयोजना विभाग के अधिकारियों को विस्तृत रोडमैप बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कलक्टर ने कहा कि पंच गौरव कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की आर्थिक, पारिस्थितिकी एवं ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण और संवर्धन, स्थानीय शिल्प, उत्पाद, कला को संरक्षण प्रदान करना है। कलेक्टर ने कहा की आपसी समन्वय से पंच गौरव योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा। बैठक में एडीएम ओमप्रकाश सहारण, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बीएल बैरवा, खेल विभाग से धर्मवीर, संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन, उद्योग विभाग से डीआईओ दिलखुश एवं कोषाधिकारी अशोक कुमार वर्मा समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।