दिल्ली भाजपा की विजयश्री’ में कोटपूतली के लाल ने किया कमाल
चुनावी अनुभव, दूरदर्शिता, नेतृत्व और टीम वर्क से मिली कामयाबी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत में कोटपूतली के लाल डा.विष्णु मित्तल का विशेष योगदान रहा। दिल्ली भाजपा में प्रदेश महामंत्री का काम देख रहे डा.मित्तल ने ऐसी रणनीति बनाई कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सारे दांव फेल हो गए। चुनाव में अनुभव, दूरदर्शिता, नेतृत्व और टीम वर्क से काम करने में माहिर डा.विष्णु मित्तल को दिल्ली भाजपा में कई सालों तक प्रदेश कोषाध्यक्ष से लेकर युवा मोर्चा में प्रदेश प्रभारी तथा भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष के रुप में काम करने का लंबा अनुभव रहा है। दिल्ली चुनाव में इतना बड़ा उलटफेर होगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था। बीजेपी की इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं को जाता है, लेकिन इस जीत के पीछे कई ऐसे शख्स भी हैं, जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर दिल्ली की सत्ता में भाजपा को लाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उनमें से एक नाम है डा.विष्णु मित्तल का।
झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान
डा.मित्तल ने दिल्ली चुनाव से काफी समय पहले से ही पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली की झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच दिन-रात रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और केजरीवाल के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल की नाकामी उजागर करके दिल्लीवासियों को भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए न केवल प्रेरित किया, बल्कि पार्टी की जीत जाने के बाद उनके लिए हर वक्त साथ रहने का विश्वास भी दिलाया। इस कारण दिल्ली की अनेक झुग्गी बस्ती के लोग उनके साथ जुड़ते चले गए। उनके द्वारा एक बड़ा वोट बैंक बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार कर लिया गया। मित्तल ने बताया कि दिल्ली की 55 विधानसभाओं के 900 से अधिक बूथों पर झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान चलाया गया। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाया गया। इससे दिल्ली की जनता का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा। जिसका परिणाम चुनावों में पार्टी की बंपर जीत के रूप में देखने को मिला।
बूथ मैनेजमेंट पर विशेष फोकस
डा.विष्णु मित्तल को भाजपा के सेनापति के रुप में इस चुनाव में जिम्मेदारियां सौंपी गई थी और रणनीति की बदौलत भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इन्होंने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से सीधा संवाद एवं जुड़ाव किया। दिल्ली की झुग्गी बस्ती के लोगों के घर-घर जाकर केजरीवाल के घोटालों, झूठे वादों और उसकी नाकामी का प्रचार करके वहां के लोगों को बीजेपी के पक्ष में जोडऩे का काम किया। उन्होंने घर से मतदाताओं को संपर्क साधने के साथ-साथ बूथ मैनेजमेंट और शक्ति केन्द्रों पर भी विशेष फोकस किया। पर्दे के पीछे रह कर काम करने वाले विष्णु मित्तल का योगदान इन दिनों कोटपूतली सहित आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोकसभा चुनाव में भी उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली का प्रभारी बनाया गया था और उनकी कार्यकुशलता का नतीजा यह रहा कि भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने न केवल जीत की हैट्रिक लगाई थी, बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को बड़े अंतर से पराजित किया था।
कौन हैं डा.विष्णु मित्तल
डा.विष्णु मित्तल मूल रुप से कोटपूतली के सुदरपुरा ढ़ाढ़ा गांव के रहने वाले हैं। डा.मित्तल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से सबका साथ-सबका विकास के संदेश को जन-जन में प्रसारित करने, केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने, युवा कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी से जोडऩे तथा वर्षों से राजस्थान सहित दिल्ली में उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्प कार्यों में सबसे आगे रहते आए हैं। डा.मित्तल दिल्ली में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और इसी कारण ही उन्हें भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश प्रभारी बनाया गया था। उन्हें दिल्ली भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले वे दिल्ली भाजपा में सालों तक प्रदेश कोषाध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश महामंत्री का दायित्व संभाल चुके डा.मित्तल आओ साथ चलें संस्था के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। इस संस्था के माध्यम से दिल्ली और राजस्थान में अनेक तरह के सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। छोटे से कार्यकर्ता के रुप में भाजपा में अपना राजनीतिक सफर शुरु करने वाले डा.मित्तल के लगातार बढ़ते कद से कोटपूतली के वाशिंदे बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
Share :