KOTPUTLI-BEHROR: नारेहड़ा मंदिर में पेयजल टंकी का लोकार्पण

KOTPUTLI-BEHROR: नारेहड़ा मंदिर में पेयजल टंकी का लोकार्पण

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के नारेहड़ा कस्बा स्थित बीचला मंदिर परिसर में रविवार को भारत विकास परिषद नीमकाथाना की ओर से पेयजल टंकी का लोकार्पण किया गया। टंकी का निर्माण परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व पीएमओ डा.जीएस तंवर ने करवाया है। टंकी का लोकार्पण सरपंच संघ नीमकाथाना के अध्यक्ष नीमकाथाना जयसिंह भगोठ द्वारा किया गया। मूलरुप से नारेहड़ा गांव के रहने वाले डा.जीएस तंवर ने आगे भी जरुरत होने पर हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में पूरणमल भारद्वाज, शिक्षक विजय शर्मा, जसवंत माठ, कैलाश सिंह, भगत सिंह, बबलू सिंह, विरेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, रतनलाल सैनी, बनवारी लाल सैनी, विनोद सेन, विष्णु शर्मा समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *