भगवान केशवराय के साथ खेली फूलों की होली
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के केशवराय मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। मंदिर को जहां फूलों और गुब्बारों से सुसज्जित कर भगवान केशवराय का अलौकिक श्रंृगार किया गया तो वहीं, छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई। महंत आनंद भारद्वाज एडवोकेट द्वारा विशेष रूप से पूजा-अर्चना की गई। वहीं, पंडितों ने भगवान का मंत्रोच्चार के साथ गुणगान किया। इस मौके पर गायक कलाकार धर्मेन्द्र शर्मा से लेकर अनेक कलाकारों ने मंदिर में 24 घंटे हरे राम-हरे कृष्ण की धुन के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। वृद्ध हो या बच्चे हर कोई केशवराय जी को लुभाने के प्रयास में नृत्य करता नजर आया। श्रद्धालुओं ने भगवान केशवराय के साथ फूलों की होली खेली। वन्दना भारद्वाज के नेतृत्व में महिलाओं ने एक से बढक़र एक भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अंत में पंगत-प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। समारोह में रमाकान्त भारद्वाज, ईश्वरदत्त शास्त्री, एडवोकेट विमल गोयल, रमेश राजावत, अनिल कौशिक, बीएम भूरानी, बालमुकुंद बंसल, पूर्व पार्षद नरसी गुर्जर, लीलाराम शर्मा, लक्ष्मण सिंह, राजाराम, सत्यनारायण समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रृद्धालु मौजूद थे।