नीले के सारथी ग्रुप का दूसरा वार्षिकोत्सव संपन्न
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नीले के सारथी ग्रुप समिति के दूसरे वार्षिकोत्सव पर शहर के डूंगावाला हनुमान मंदिर परिसर में बीती रात विशाल जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में दिल्ली के राहुल सांवरा, जबलपुर की प्रीती सरगम, लखनऊ की एकता रस्तोगी समेत अन्य गायक कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विभिन्न तरह की सजीव झांकियों का प्रदर्शन और भव्य आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ खाटू धाम से आए सेवक परिवार के सुनील शास्त्री और इंदरसिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समिति के सदस्य पराग गुप्ता, मनोज भारद्वाज, महेश अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, अशोक मीणा, अनिल अग्रवाल, मेहुल गुप्ता, वंश गोयल, राहुल गोयल, आदित्य शर्मा, आशीष शर्मा, केशव जांगिड़, योगेश कुमार, अभिषेक शर्मा, प्रदीप पायला आदि ने अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद हरदान पायला, पूर्व चेयरमैन महेश मीणा, महेन्द्र शर्मा, प्रवीण बंसल, रामप्रकाश बंसल, लालाराम मीणा, रघुवीर सैनी समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।