कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के गोनेड़ा ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में सहकारी प्रबंध संस्थान जयपुर के तत्वावधान में सोमवार को किसानों, व्यापारियों और मिलर्स के लिए एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने फसल काटने के बाद उपभोक्ता तक पहुंचने से पहले खाद्यान की मात्रा में होने वाली कमी पर व्याख्यान दिया। साथ ही केवीके की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में केंद्रीय भंडारण निगम कोटपूतली के मैनेजर ने वेयर हाउस में भंडारण व प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा किसानों को मुनाफा कमाने की विधि बताई। सहकारी प्रबंध संस्थान के मैनेजर डा.राम चतुर्वेदी ने सहकारी प्रबंध संस्थान व इससे जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे मुद्रा लोन, एलपीजी आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा.रामप्रताप ने किया। इस दौरान डा.सरदारमल यादव, डा.रेणू गुप्ता समेत 50 किसानों व डीलर्स उपस्थित रहे।