KOTPUTLI-BEHROR: अधिकारियों ने ली दवा विक्रेताओं की बैठक

KOTPUTLI-BEHROR: अधिकारियों ने ली दवा विक्रेताओं की बैठक

जिले के नए एडीसी व डीसीओ ने संभाला कार्यभार

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के औषधि नियंत्रक अधिकारियों ने कार्य भार संभाल लिया है। जिले के नए एडीसी बच्चन सिंह मीणा और डीसीओ मुकेश चौधरी ने कोटपूतली में दवा विक्रेताओं की एक बैठक ली। जिसमें अधिकारियों द्वारा जरुरी निर्देश जारी किए गए। इस दौरान दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुभाषचंद शर्मा की अगुवाई में अधिकारियों का स्वागत-सम्मान किया गया। इस दौरान एडीसी बच्चन सिंह मीणा और डीसीओ मुकेश चौधरी ने जिले में नशीली एवं नकली दवाओं की बिक्री पर पूणत: प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए और स्पष्ट रुप से कहा कि जो भी दवा विक्रेता इस प्रकार के व्यापार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दवा विक्रेताओं को इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त लोगों के बारे में सूचित करने की अपील भी की। इस दौरान अशोक गोयल, अरविंद यादव, अभिषेक पलसानिया, अंचल गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *