बस सेवा प्रतिदिन दोपहर 12.10 बजे से प्रारंभ होकर वाया जयपुर, आगरा प्रयागराज जाएगी, वापसी की भी व्यवस्था
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के निर्देशानुसार कोटपूतली डिपो द्वारा 14 फरवरी 2025 से कोटपूतली से प्रयागराज वाया जयपुर, दौसा बाइपास, भरतपुर, आगरा होकर नई बस सेवा (2×2 नॉन एसी स्टार लाइन) का शुभारंभ किया जा रहा है. मुख्य प्रबंधक कोटपूतली डिपो मन्जू कुमारी ने बताया कि प्रतिदिन कोटपूतली से प्रयागराज के लिए बस दोपहर 12.10 बजे डिपो से चलेगी तथा जयपुर पहुंचकर वहां से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। उन्होंने बताया कि वापसी के लिए प्रयागराज से बस दोपहर 2.30 बजे जयपुर होते हुए कोटपूतली के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन में ऑनलाइन सीट बुकिंग व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है, जो आरएसआरटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते है।
Share :