बाहर निकालने की कोशिश में भतीजा भी गिरा, घायल
कोटपूतली के बनेठी गांव का मामला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में हाल ही में खुले बोरवेल में हुए चेतना हादसे के बाद भी न तो प्रशासन जागरुक हुआ है और न ही ग्रामीणों में कोई चेतना जागृत हुई है। जिसके परिणामस्वरुप, खुले कुंए में गिरने से गुरुवार को कोटपूतली के बनेठी गांव में फिर एक जान चली गई। यही नहीं, कुंए में गिरे व्यक्ति को निकालने की कोशिश के दौरान उसका भतीजा भी गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया। हांलाकि, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जरुरी संसाधनों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। जानकारी के मुताबिक, बनेठी ग्राम स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास एक पुराना कुंआ मौजूद है। इस कुंए की गहराई करीब 55 फिट बताई जा रही है और पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। पुलिस ने बताया कि बनेठी ग्राम निवासी 40 वर्षीय भरताराम कुमावत को मिर्गी के दौरे आते थे। गुरुवार को वह कुंए के पास से गुजर रहा था। संभावना है कि इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वह असंतुलित होकर कुंए में जा गिरा। घटना की भनक लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस-प्रशासन को सूचित कर अपने स्तर पर भरताराम को बाहर निकालने का प्रयास शुरु कर दिया। भरताराम को कुंए से बाहर निकालने के लिए उसका भतीजा संदीप कुंए में उतरा। जैसे ही वह भरताराम को रस्सी के सहारे बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था अचानक रस्सी टूटने से भतीजा भी कुंए में गिर गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। इसी दौरान एसडीएम बृजेश चौधरी, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक, तहसीलदार रामधन गुर्जर, थानाधिकारी मोहर सिंह समेत भारी अमला मौके पर पहुंच गया। प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकालकर राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने भरताराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके भतीजे संदीप को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया।
ग्रामीणों ने लगाए लेटलतीफी के आरोप
इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने और इस घटना पर लेटलतीफी के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों में बढ़ते आक्रोश को भांप बीडीएम अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात हो गया। इस दौरान एसडीएम और ग्रामीणों के बीच वार्ता चली और बातचीत के बाद मृतक के भाई गोकुल कुमावत ने पुलिस को एक रिपोर्ट दी। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को सुबह कराया जाएगा। ज्ञात रहे कि पिछले दिसंबर माह में कोटपूतली के ही कीरतपुरा गांव में मासूम चेतना के साथ हुए बोरवेल हादसे के बावजूद क्षेत्र में कई कुंए बिना किसी सुरक्षा उपाय के खुले पड़े हैं, जो लगातार हादसों को न्यौता दे रहे हैं। ग्रामीणों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर रोष व्याप्त है और उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
Share :