जिला न्यायालय की मांग, धरना जारी
कल से दो दिन के भूख हड़ताल पर रहेंगे वकील
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे वकीलों ने लगातार चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। वकीलों ने पेन डाउन हड़ताल के साथ ही अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अगुवाई में अदालत परिसर से आजाद चौक तक पैदल मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की। उदयसिंह तंवर ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को वकीलों द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी। कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने की मांग का विराटनगर, बानसूर, पावटा व नारायणपुर के वकील कोटपूतली को अपना समर्थन दे चुके हैं। इसके साथ ही स्टांप वेंडरों से लेकर डीडराइटर, ऑथ कमिश्नर और कंप्यूटर ऑपरेटर भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं। वकीलों ने शहर के आजाद चौक स्थित रामलीला मंच पर जारी अनिश्चितकालीन धरने में शामिल होकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, एडवोकेट रिछपाल चौधरी, अशोक सैनी, राजेन्द्र चौधरी, जितेंद्र रावत, योगेश सैनी, रुपेश सेहरा, हितेश यादव, सुभाष गुर्जर, नीरज नैनावत, चेतराम रावत, अंकित स्वामी, गोविंद रावत, राजाराम रावत, अशोक आर्य, विजय सैनी, विकास मीणा, प्रदीप आर्य, शिवकुमार शर्मा सहित अनेक वकील मौजूद रहे।