विधायक हंसराज पटेल ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
कहा- ईडब्ल्यूएस के नियमों में हो शिथिलता
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने आर्थिक रुप से पिछड़े स्वर्णों को दिए जाने वाले ईडब्ल्यूएस आरक्षण के प्रावधानों में सरलीकरण किए जाने की मांग उठाई है। इसे लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। पटेल ने कहा कि देश में राजस्थान व गुजरात ऐसे दो राज्य हैं, जिनमें राज्य सरकार की नौकरियां पाने में आर्थिक आधार पर आरक्षण में केवल 8 लाख रूपए सालाना आय की शर्त है, जबकि केन्द्र सरकार की नौकरियां पाने में इस आरक्षण का लाभ उठाने के लिए 5 एकड़ से कम भूमि, ग्रामीण क्षेत्र में 200 गज से छोटा आवासीय प्लॉट, शहरी क्षेत्र में 100 गज से छोटा आवासीय प्लॉट एवं 1 हजार स्क्वॉयर फिट से कम फ्लैट और 8 लाख रूपए तक सालाना आय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नौकरियों व शिक्षा के अवसरों में आर्थिक आधार पर आरक्षण में कृषि भूमि एवं आवासीय भूखण्ड जैसी पात्रता की शर्ते राजस्थान जैसे मरु स्थलीय प्रदेश के संदर्भ में बेहद अव्यवहारिक है। क्योंकि राजस्थान में 5 एकड़ कृषि भूमि आम व्यक्ति के पास उपलब्ध हो जाएगी, परन्तु यहां की भूमि बंजर और अनुपयोगी होने के कारण इससे किसी भी प्रकार की आय नहीं होती। ऐसे में केन्द्र सरकार की नौकरियों तथा शिक्षा में आर्थिक आधार पर आरक्षण में कृषि भूमि एवं आवासीय भूखण्ड जैसी पात्रता की शर्ते हटाकर राजस्थान व गुजरात की तर्ज पर केवल 8 लाख सालाना आय की शर्त लागू किया जाए, ताकि प्रदेश के स्वर्णों को भी केन्द्र सरकार की नौकरियों व शिक्षा के अवसरों में आरक्षण का लाभ मिल सके।