स्वच्छ भारत मिशन के तहत की गई साफ-सफाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाकर कचरे का निस्तारण करने संबंधी आदेश के तहत स्वच्छ भारत मिशन व पंचायती राज विभाग के निर्देश पर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कोटपूतली पंचायत समिति के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों और आम रास्तों पर विशेष रुप से साफ-सफाई की गई। साथ ही गांवों में मौजूद नालियों की सफाई कर कचरे का निस्तारण किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों द्वारा ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरुक भी किया गया। जिला परियोजना समन्वयक अंकित कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायतों में चलाए गए इस अभियान के बाद गांवों के प्रमुख रास्ते साफ-सुथरे नजर आने लगे हैं।