कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री कल्याण परिवार की ओर से तीसरी प्रज्ञा महाकुंभ और चित्रकूट की यात्रा रविवार को रवाना हुई। इस यात्रा में लगभग 56 यात्री शामिल हैं। यह यात्रा प्रज्ञा, काशी, चित्रकूट, प्रयागराज, अयोध्या होते हुए वापस कोटपूतली पहुंचेगी। यात्रा के अगुवा प्रेम भगत हलवाई और अशोक शर्मा ने बताया कि भक्तों को तीर्थों का भ्रमण कराना हमारा मकसद है। यात्रा को युवा भाजपा नेता रजत जिंदल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगों ने सभी यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत भी किया। इस दौरान रणजीत चौधरी, धर्मपाल सोनी, बबलू सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-02-16